Workflow
Transforming Horticulture in India | Mr. Sudhir Chadha | TEDxSGRR
TEDx Talks·2025-06-30 16:13

[संगीत] मुश्किल होता है अपनी स्टोरी को बयान करना लेकिन पिछले 40 वर्ष जो मैंने हॉर्टिकल्चर में डेडिकेट किए मैं उसकी कुछ सूक्ष्म कुछ बातें बताऊंगा। शायद वो नई जनरेशन यंग जनरेशन के लिए इंस्पायरिंग हो तो यही उसकी सार्थकता होगी। मैंने अपना हायर सेकेंडरी दिल्ली से किया था। करने के बाद मेरा प्री मेडिकल टेस्ट होते हैं। उस समय पीएमटी बोलते थे। सिलेक्शन भी हो गया था। लेकिन मेरा गांव मेरा पालना यहीं उत्तराखंड की देवभूमि में हुआ। जब मैं वापस लौटा अपने गांव तो मेरे फादर मदर ने बोला माता-पिता बोले अच्छा अब तुम नौकरी करोग ...