Sustainable Development | Janak Palta McGilligan | TEDxSISTec Bhopal
TEDx Talks·2025-11-21 16:51
[प्रशंसा] मेरा नाम जनक पटा मगन है। 40 साल की जर्नी है मेरी जिसको दो भाग में मैं बात करूंगी आपके साथ। अह पहला है बर्ली डेवलपमेंट इंस्टट्यूट फॉर रूरल वुमेन जहां पर आके मैंने चंडीगढ़ छोड़ के आके मैंने अपना जीवन समर्पित किया भाई पाइनियर के नाते और 2011 तक वहां सेवा देने के बाद मैंने और मेरे पति ने डिसाइड किया कि हम लोग अब एक गांव में रहेंगे। संस्था को लोगों को बहुत ऊंचाई पर जाने के बाद लोगों को हैंड ओवर करके चले जाइए। ऐसा ना हो कि हमारे जाने के साथ संस्था भी चली जाए क्योंकि ऐसा बहुत देखा था मैंने। ये मेरा फोटो ...