Courage: The Real Ability | Mitali Jain | TEDxGNA University
TEDx Talks·2025-11-26 16:15

सबको नमस्ते। मैं आपको एक मजेदार बात बताना चाहूंगी कि जब मैं इस दुनिया में आई डॉक्टर ने कहा कि मैं जी नहीं सकती, मैं कुछ नहीं कर सकती। यह कह के मैं तिरस्कार किया। जब मैं स्कूल में थी तब मुझे कलभात मिला। जब मैं जो में थी तब मुझे करवा मिला तो मैंने उसे मिथास में बदल दिया। उसने मुझे गिराया तो मैं खुद उठी। जब मेरा कोई दोस्त नहीं था तो मैंने अपने आप को ही दोस्त बना लिया। जब मैं डरी लेकिन मैं डर के आगे बढ़ गई। ऐसे ही मैं मैंने अपने आप को मजबूत बनाया और कहा जो मैं कर सकती हूं वो आप सब भी कर सकते हो। आपको एक बात बता ...