Social Leadership | MOHAN LAL BADOLI | TEDxShiva Shiksha Sadan Youth
TEDx Talks·2025-12-11 16:52

जी नमस्कार भारत माता की जय। आज मैं जिस विषय पर बात करने वाला हूं सामाजिक नेतृत्व समाज का नेतृत्व करना एक परिवार से शुरू होकर। गांव तक और गांव से शुरू होकर पूरे विश्व तक पूरा विजन है और यह पूरे विश्व को एक गांव की बात को मानते हुए पूरे विश्व को एक परिवार मानने की हमारी सनातन की परंपरा है और हम पूरे विश्व को एक परिवार की तरह मानते हैं और यह समाज का नेतृत्व हमें जन्म से ही परिवार से हमें जो संस्कार मिलते हैं उन संस्कारों की वजह से ही जैसे जैसे आदमी आगे बढ़ता है उसको समाज का नेतृत्व करने का मौका मिलता है और परि ...